देवास। शांति बाल निकेतन हाई सेकेंडरी स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे दिनांक 26 एवं 27 नवंबर को मधु मिलन चौराहा स्थित ओलंपिक ग्राउंड पर बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूरे स्कूल ने उत्साह, जोश और हर्ष-उल्लास के साथ भाग लिया। खिलाड़ियों एवं शिक्षकों द्वारा अनुशासनपूर्ण और ऊर्जावान प्रदर्शन देखने को मिला। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में छात्रों ने खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, लेमन-रेस,कैरम, रस्साकशी पिट्टू सहित कई रोमांचक खेलों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि एवं समापन
इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल शर्मा तक्षशिला हाई स्कूल और चेतन पचौरी गीतांजली हाई स्कूल के करकमलों द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का समापन दिनेश मिश्रा आशातीत हाई स्कूल के संचालक द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने स्कूल के अनुशासन, खिलाड़ियों की तैयारी और शिक्षकों के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी खेल बेहद शानदार और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुए। इस कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश गोयल एवं प्राचार्या पल्लवी जाधव ने बताया कि सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हुआ। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। जानकारी कोच विवेक बंजारे द्वारा दी गई।

0 Comments