सिटी कॉन्वेंट स्कूल में पाँच दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न
देवास: सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित पाँच दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन क उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। पहले चार दिनों तक लीग मैचों के रूप में खो-खो, फुटबॉल, रग्बी, कबड्डी, डोज़बॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, शॉटपुट, 100–200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, रस्साकशी, स्लो साइकिल रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
हर दिन विद्यालय में विशेष मुख्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अलग-अलग दिनों में समाजसेवी मोहन वर्मा, प्रेमनाथ तिवारी, आदिल पठान, तथा बीआरसी अधिकारी किशोर वर्मा ने विद्यालय पहुँचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल भावना को सराहनीय बताया।
चार दिनों की प्रतियोगिताओं के आधार पर हाउसों को अंक प्रदान किए गए। अंतिम दिन कुल अंकों की घोषणा में रेड हाउस सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इस वर्ष का ओवरऑल चैम्पियन बना। रेड हाउस के कप्तान खुशी खतवा और धैर्य देशमुख ने उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया। विशेष रूप से खुशी खतवा ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और रिले रेस में शानदार प्रदर्शन कर रेड हाउस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हाउस इनचार्ज रेनू जैन का मार्गदर्शन टीम की बड़ी ताकत बना।
पूरा आयोजन खेल शिक्षकों महेश सोनी, सुश्री मोना धाकड़ और एंथनी दास—द्वारा अत्यंत व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया गया। समापन दिवस के पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा जैन रहीं, जबकि उप-प्रधानाचार्या सुश्री शैलजा पिल्लै ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए बच्चों को खेलों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

0 Comments