चिमनाबाई स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न
राज्यों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति हुईदेवास। नगर के प्राचीन व प्रतिष्ठित कन्या विद्यालय महारानी चिमनाबाई में 28 से 30 दिसम्बर में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ । इसके अंतिम दिन छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजू सातपुते ने बताया कि इस वर्ष नृत्य के लिए तय की गई थीम के अनुसार अलग अलग कक्षाओं ने विभिन्न राज्यों के फोक डांस उस राज्य की वेशभूषा में प्रस्तुत किये । बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से इस सांस्कृतिक उत्सव में भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने सरस्वती पूजन कर की। इस अवसर विद्यालय की पूर्व प्राचार्य रुचि मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थी । सभी कक्षा अध्यापकों ने बहुत ही मेहनत से इस कार्यक्रम हेतु तैयारी करवाई । समस्त स्टाफ ने बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का संचालन नीलम पटेरिया ने किया । आभार बाबूलाल भाटी ने किया ।

0 Comments