देवास। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय देवास में वरिष्ठ व्याख्याता के पद पर कार्यरत दीपक शुक्ला का 38 वर्ष की शासकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के अभिजीत सिंह बैस ने बताया कि श्री शुक्ला के सेवानिवृत्ति समारोह महाविद्यालय के बी एड के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर श्री शुक्ला को पुष्पमाला पहनाकर, अलग अलग उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम पश्चात शुक्ला को ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी करते हुए बग्घी पर बैठाकर उनके निवास पर छोड़ा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक शुक्ला और अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार तोमर ने की। तोमर ने शुक्ला को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु, स्वस्थ और यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएं की। सेवानिवृत्ति के अवसर पर दीपक शुक्ला द्वारा अपने सेवा कल के संस्मरण सभी के साथ साझा किये। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने भी अपने-अपने विचार उद्बोधन के माध्यम से प्रकट किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उमा श्रीवास्तव, ममता पारीक, बनवारीलाल बैरागी, दीपक पाटीदार, अनिल जाधव, अमृता चौधरी, वर्षा शर्मा, इंदू बारेला, श्री शुक्ला की पत्नी व पुत्री, शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, शिक्षक आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा और आशीष सोलंकी ने किया। अंत में आभार वर्षा शर्मा ने माना। कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में छात्राध्यापक रविन्द्रपाल सिंह तंवर, राजेश वर्मा आदि संतोष वर्मा, प्रज्ञा वैष्णव, सुदामा श्रीवास, हर्षवर्धन प्रजापति, राजेश वर्मा आदि सभी छात्राध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।

0 Comments