विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन
देवास- विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में अमलतास विश्वविद्यालय एवं अस्पताल द्वारा 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज द्वितीय दिवस पर अमलतास परिसर में नुक्कड़ नाटक ,जन-जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया ।आयोजन में अमलतास विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग, आयुर्वेदिक, फार्मेसी, पैरामेडिकल, होम्योपेथिक कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नुक्कड़ नाटक एवं रैली का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के संक्रमण, बचाव और जागरूकता संबंधी जानकारी को आमजन तक पहुँचाना रहा।
जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिनमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी संक्रमण की जानकारी, नारा लेखन प्रतियोगिता और एड्स जागरूकता दिवस पर व्याख्यान माला शामिल है। इन गतिविधियों का उद्देश्य एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, इसके लक्षणों, उपचार तथा रोकथाम के उपायों की जानकारी देना है।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अमरिन शेख डीटीओ देवास एवं मोहन सिंधे थे साथ ही आयोजन में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. शरदचन्द्र वानखेडे, कॉलेज डीन डॉ. ए.के. पिठवा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महावीर खंडेलवाल, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, एवं सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी, डॉ.नीलम खान ,डॉ. अनीता घोडके, डॉ. योगेन्द्र भदौरिया ,डॉ. स्नेहा सहाय यूथम डॉ. अफजल पटेल मेडिकल ऑफिसर एआरटी सेंटर, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. रत्ना शर्मा, चिकित्सक, पीजी डॉक्टर्स, एवं अमलतास इंस्टिट्यूट के समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की अमलतास विश्वविद्यालय और अस्पताल परिवार द्वारा आयोजित जागरूकता सप्ताह समाज को एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी देने और भ्रांतियों को दूर करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

0 Comments