देवास जिले में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर जागरूकता रैली, मानव श्रंखला, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन
देवास: 01 दिसंबर 2025 [शकील कादरी] जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 01 दिसंबर से 7 दिंसबर 2025 तक जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता गतिविधियां एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
विश्व एड्स के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को जिला चिकित्सालय परिसर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक, न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय देवास श्री रोहित श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड जिला न्यायालय देवास श्री कुंवर युवराज सिंह एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी एवं डॉ. अमरीन शेख ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली देवास शहर के मुख्य मार्गों से होकर सयाजी द्वारा से होते हुए सीएमएचओ कार्यालय पर संपन्न हुई। साथ ही सयाजी द्वारा पर मानव श्रंखला भी बनाई गई। एचआईवी जागरूकता हेतु कन्या महाविद्यालय एवं नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय सहित ट्रामा सेंटर पर शासकीय नर्सिंग कॉलेज देवास की छात्राओं द्वारा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली एवं पोस्टर प्रतिभागियों को सीएमएचओ ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेन्द्र गुजराती, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संतोष कोतकर, नर्सिंग कॉलेज के समस्त फेकल्टी, डॉ. सुशील सोनगरा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी अमलतास मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ, विभिन्न् कॉलेजों के छात्र-छात्रायें, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0 Comments