Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अब अपराधियो की खेर नही”- गिरफ्तार होने पर डिजिटली दर्ज होंगा चलने का पैटर्न एवं अपराधियो से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी,, डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने मेजरमेंट कंट्रोल यूनिट (MCU) का निरीक्षण किया

अब अपराधियो की खेर नही”- गिरफ्तार होने पर डिजिटली दर्ज होंगा चलने का पैटर्न एवं अपराधियो से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने मेजरमेंट कंट्रोल यूनिट (MCU) का निरीक्षण किया
देवास: 13 दिसंबर [शकील कादरी] पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाते जा रही है । इसी तारतम्य में थाना कोतवाली जिला देवास में मेजरमेंट कंट्रोल यूनिट (MCU) की स्थापना की गई है ।
इस यूनिट के माध्यम से अपराधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को अब डिजिटल रूप से रिकॉर्ड और संरक्षित किया जा रहा है । MCU में गिरफ्तार व्यक्तियों का चलने का पैटर्न (Gait Analysis),शारीरिक माप,हावभाव (Behavioural Traits),फोटोग्राफिक एवं वीडियो डेटा एवं अन्य आवश्यक विवरण वैज्ञानिक तरीके से दर्ज किए जाते हैं । यह तकनीक भविष्य में किसी भी अपराध की जांच के दौरान CCTV/फुटेज विश्लेषण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक आसानी से की जा सकेगी ।
आज डीआईजी उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा उक्त MCU यूनिट का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद भी उपस्थित थे श्री भसीन ने सिस्टम की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा और इसे अपराध नियंत्रण के लिए एक अत्याधुनिक व प्रभावी कदम बताया । साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गिरफ्तार प्रत्येक अपराधी का रिकॉर्ड पूर्ण रूप से MCU में दर्ज किया जाए ताकि पुलिस के पास एक मजबूत एवं वैज्ञानिक डिजिटल डेटाबेस उपलब्ध रहे । देवास पुलिस का यह प्रयास अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने एवं शहर को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...