Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

हजरत दादा पीर इब्राहिम बाबा (र.अ.) का 10वां उर्स मुबारक आज से, चादर व लंगर का होगा आयोजन

हजरत दादा पीर इब्राहिम बाबा (र.अ.) का 10वां उर्स मुबारक आज से, चादर  व लंगर का होगा आयोजन
देवास। हिंदू–मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा (रहमतुल्लाह अलैह) का 10वां उर्स मुबारक 6 एवं 7 जनवरी 2026 को कर्मचारी कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान, देवास में अकीदत, और भाईचारे के माहौल में मनाया जाएगा। उर्स के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ लंगर एवं चादर जुलूस का आयोजन किया जाएगा। उर्स कमेटी के सदर इसरार भाई एवं दरगाह खादिम समीर बच्चा भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स के पहले दिन 6 जनवरी, मंगलवार को नमाज़े असर के बाद परचम खुशाई की रस्म अदा की जाएगी। इसके पश्चात नमाज़े ईशा के बाद हल्क़ा-ए-ज़िक्र का आयोजन होगा तथा अकीदतमंदों के लिए लंगर का वितरण किया जाएगा। वहीं 7 जनवरी, बुधवार को सुबह 10 बजे कुरानख्वानी का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद लंगर भंडारा होगा। नमाज़े जोहर के बाद नई आबादी चौराहे से चादर जुलूस निकाला जाएगा, जो कर्मचारी कॉलोनी स्थित हजरत दादा पीर इब्राहिम बाबा (र.अ.) की दरगाह के आस्ताने तक पहुंचेगा, जहां अकीदत के साथ चादर पेश की जाएगी।
इसके बाद नमाज़े जोहर के पश्चात महफिल-ए-रंग का आयोजन होगा तथा नमाज़े मगरिब के बाद कुल की फातेहा अदा की जाएगी। उर्स कमेटी ने सभी धर्म प्रेमी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति का संदेश देने की अपील की है।




Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...