देवास में खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत पिट्टू प्रतियोगिता सम्पन्न
देवास : जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री सेना गाडरिया ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग तथा देवास जिला पिट्टू संघ द्वारा खेलों एम.पी.यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में किया गया।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष से खेलों एम.पी.यूथ गेम्स में पिट्टू खेल को सम्मिलित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल विभाग एवं जिला पिट्टू संघ पदाधिकारियों ने पिट्टू गिराकर किया गया।

0 Comments