खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत ब्लॉक स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता संपन्न
देवास। खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को सिटी कॉन्वेंट स्कूल के खेल परिसर में किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी श्री सेना गडरिया, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक श्री राजीव चौहान, देवास ब्लॉक प्रभारी श्री युनुस खान, क्षिप्रा ग्रामीण खेल प्रभारी श्री राजेश बरान, श्री विवेक बंजारे, श्री अंकित सर एवं श्री शिवहरे सर की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में द एवरेस्ट स्कूल ने प्रथम स्थान, ज्ञान सागर स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा सिटी कॉन्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में ज्ञान सागर स्कूल प्रथम, द एवरेस्ट स्कूल द्वितीय एवं सिटी कॉन्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 20 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग लेकर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय प्रबंधन एवं खेल शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

0 Comments