देवास : जिलास्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक-एक में किया गया इसमें ब्लाक स्तर से कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के चयनित करीब 82 विद्यार्थियों के माडल शामिल किए गये।
ये माडल पहले स्कूल फिर जनशिक्षा केंद्र व बाद में विकासखंड पर चयनित होकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु जिला मुख्यालय पर आये थे। प्रदर्शनी सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई. माडल के अलावा पर्यावरण गीत, संगोष्ठी, नाटक की गतिविधियां में भी बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। अतिथि के रूप में राज्य स्तर से पाठ्यक्रम निर्माण समिति सदस्य बालाराम परमार डीईओ एचएस भारतीय, डीपीसी अजय कुमार मिश्र, सहायक संचालक शिक्षा सावन पाटीदार,अजय सोलंकी, रजनीश पोरवाल, रफअत कुरैशी, के के मिश्रा उपस्थित हुए। विषयवार माडल चयन के लिए निर्णायक समितियां बनाई गई हैं। जिला नोडल अधिकारी एपीसी विकास महाजन ने बताया जिलास्तर से चयनित होने वाले माडल जोन लेवल में उज्जैन में भागीदारी करेंगे।
ये माडल पहले स्कूल फिर जनशिक्षा केंद्र व बाद में विकासखंड पर चयनित होकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु जिला मुख्यालय पर आये थे। प्रदर्शनी सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई. माडल के अलावा पर्यावरण गीत, संगोष्ठी, नाटक की गतिविधियां में भी बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। अतिथि के रूप में राज्य स्तर से पाठ्यक्रम निर्माण समिति सदस्य बालाराम परमार डीईओ एचएस भारतीय, डीपीसी अजय कुमार मिश्र, सहायक संचालक शिक्षा सावन पाटीदार,अजय सोलंकी, रजनीश पोरवाल, रफअत कुरैशी, के के मिश्रा उपस्थित हुए। विषयवार माडल चयन के लिए निर्णायक समितियां बनाई गई हैं। जिला नोडल अधिकारी एपीसी विकास महाजन ने बताया जिलास्तर से चयनित होने वाले माडल जोन लेवल में उज्जैन में भागीदारी करेंगे।

0 Comments