सांसद कप टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में सिटी कॉन्वेंट स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
देवास: सांसद कप के अंतर्गत आयोजित टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में सिटी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में स्कूल की बॉयज़ टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹11,000 की पुरस्कार राशि जीती, जबकि गर्ल्स टीम ने तृतीय स्थान हासिल कर ₹5,000 की पुरस्कार राशि अपने नाम की।
बॉयज़ टीम का नेतृत्व कप्तान चेतन भाटिया ने किया। टीम में अभय पाटवा, पलकेश पटेल, देव कृष्ण आचार्य, रोहित फुलेरिया, हरदीप सिंह, आकाश वर्मा, जतिन जाधव एवं लोकेश माली शामिल रहे। टीम कोच महेश सोनी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन सामंजस्य, शक्ति और रणनीति का प्रदर्शन किया।
गर्ल्स टीम की कप्तानी ख्वाइश सूर्यवंशी ने की। टीम में समृद्धि परिहार, रिया पटेल, त्रिशा विश्वकर्मा, लक्षिता परमार, पलक जैन, लक्षिता उपाध्याय, वर्षा शिंदे, सोनम सोलंकी एवं नेहा भालका शामिल रहीं। टीम कोच मोना धाकड़ के कुशल निर्देशन में खिलाड़ियों ने सराहनीय खेल भावना का परिचय दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा जैन एवं उप-प्रधानाचार्या शैलजा पिल्लई ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन, टीम भावना एवं निरंतर अभ्यास का परिणाम है। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

0 Comments