देवास: औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि होटल श्री जी गंगानगर देवास में कुछ लोग रुके हुए हैं जो साइबर फ्रॉड से संबंधित हो सकते हैं। उक्त सूचना को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा उक्त साइबर फ्रॉड से संबंधित संदिग्धों को चेक करने के आदेश दिये गये थे, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल द्वारा उक्त साइबर फ्रॉड संदिग्धों को चेक करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा होटल श्री जी गंगानगर देवास में त्वरित दबिश दी जाकर साइबर फ्रॉड से संबंधित पाँच शातिर संदिग्धों मुनेश्वर उर्फ मनीष सेन,पीयूष बिल्लोरे, शुभम जोशी, आशीष जैन उर्फ गोलू व गौरव जैन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तथा उनके बैंक स्टेटमेंट खंगाले गये तो उनमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन प्राप्त हुआ। आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि वे अपनी आइडेंटिटी छुपाकर टेलीग्राम के जरिये भोले-भाले लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाभ दिलाने का लालच देकर खातों में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन करवाते थे तथा रफूचक्कर हो जाते थे। आरोपीगण से पूछताछ में 02 अन्य आरोपी मंजीत भाटी उर्फ राज सोनी तथा हर्ष पुरोहित उर्फ छोटू का खुलासा हुआ है जिनके जरिये यह सभी साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/2026 धारा 318(4), 316(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया। आरोपीगण के कब्जे से चेकबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 6 अत्याधुनिक मोबाइल फोन कीमती करीबन 2 लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक टाटा नेक्सन कार क्रमांक MP 22 ZA1009 कीमती करीबन 10 लाख रुपये, कुल 12 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया तथा खातों में साइबर फ्रॉड से संबंधित 13 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज करवाई गई। आरोपीगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर पूछताछ जारी है। पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर डिजिटल ट्रेल का पीछा कर रही है।
जब्त मशरूका:-
दस्तावेज (चेकबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड)
उपकरण: 06 अत्याधुनिक मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2 लाख रुपये)
धनराशि: साइबर फ्रॉड से संबंधित करीबन 13 लाख रुपये की राशि फ्रीज कराई गई।
वाहन: टाटा नेक्सन कार क्रमांक MP22ZA1009 (कीमत लगभग 10 लाख रुपये)
कुल जब्ती: करीबन 12 लाख रुपये तथा 13 लाख रुपये खाते में फ्रीज।
सफलता में मुख्य भूमिका
इस चुनौतीपूर्ण कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र), उनि राकेश चौहान, उनि राधेश्याम वर्मा, उनि नरेन्द्र अम्करे, आर. 900 अजय जाट, आर. 19 लक्ष्मीकांत शर्मा, आर. 361 नरेन्द्र सिरसाम तथा साइबर सेल से प्र.आर. सचिन चौहान, प्र.आर. शिव प्रताप की विशेष और सराहनीय भूमिका रही।

0 Comments