आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
देवास। ऑल इंडिया आंगनवाड़ी फेडरेशन के आव्हान पर प्रदेशों में जिला स्तर पर 12 जनवरी 2026 को सभी जगह एक साथ कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इसी कड़ी में देवास में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश महामंत्री रंजना राणा के नेतृत्व में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय से न्यायपूर्ण मांगो को लेकर को लेकर देवास जिले 1300 की संख्या में कार्यकर्ता सहायिका आक्रोश के रूप में रैली निकाल कर जिलाधीश कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित कर तृतीय वर्ग एवं चतुर्थी वर्ग श्रेणी का दर्जा दिया जाए एवं पेंशन- ईएसआई- पीएफ दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आंगनबाडी कर्मियों को ग्रेच्युटी दिए जाने के आदेश को केंद्र सरकार तत्काल लागू करे। 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए के जी के जी 1 केजी 2 की शिक्षा (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल शिक्षा एवं विकास) आगनबाडी केंद्रों में देने की उचित व्यवस्था की जाए। आगनबाड़ी केंद्रों को नोडल एजेंसी बनाओ, नई शिक्षा नीति वापस लिया जाए।
आंगनवाडी कार्यकर्ता को सुपरवाइजर पद पर एवं साहयिका पदोन्नति कर उम्र का बंधन हटाया जाए। आंगनबाड़ी कार्मिकों को सेवा निवृति पर 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता एवं पेंशन सुविधा हो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय सेवानिवृति पर कोई सामाजिक सुरक्षा कवच नहीं है। अतः सेवानिवृति पर जीवन के अन्तिम पड़ाव वृद्धावस्था में दस लाख रूपये नकद भुगतान एवं मासिक नियमित पेंशन लाभ मिले, नीति बनायी जाये। यह सुविधा कार्मिकों के लिए वृद्धावस्था में एक लाठी का सहारा होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं है तो बीएल ओ का कार्य की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए या सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करें तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाए।
माननीय गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिपादित निर्णय में आंगनबाड़ी कर्मियों को 24800 मानदेय देने का निर्धारित किया इस प्रकार अन्य राज्यों में किया जाए। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो 17 फरवरी को दिल्ली जाकर रामलीला मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर ऑल इंडिया आंगनवाड़ी फेडरेशन महासंघ की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजन राणा एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रूकमणि यादव, संभाग उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर, कर्मकार मंडल प्रदेश सदस्य शशि मेघवाल, जिला महामंत्री स्नेह लता गौड, नीता श्रीवास्तव, ज्योति तंवर, अनीता सोलंकी, ज्योति शर्मा, जया भावसार, मनीषा गंगराड़े, राजू विश्वकर्मा, शकीला मुजाल्दे, सोनू जादव, मोनिका जैन एवं आंगनबाड़ी संघ के संयोजक महेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ नेता संघ के रामबान सिंह एवं जिले की समस्त कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रही।
0 Comments