धर्मेंद्र जोशी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला देवास के जिलाध्यक्ष निर्वाचित
देवास। 18 जनवरी रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर भोंसले कालोनी में देश के सबसे बड़े मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला देवास इकाई का निर्वाचन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथि डॉक्टर विष्णु वर्मा राष्ट्रीय संगठनमंत्री, संजय शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मुकेश चौधरी प्रदेश संयोजक मंडी प्रकोष्ठ, सहज सरकार प्रदेश मंत्री एवं राजेश वर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे। निर्वाचन में प्रांत से नियुक्त निर्वाचन अधिकारीगण मनोहर गिरी प्रांतीय संगठन मंत्री तथा मांगीलाल पाटीदार संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि जिला इकाई के निर्वाचन में संघ की समस्त ब्लॉक/तहसील के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिला इकाई हेतु एक ही पैनल प्राप्त होने पर निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न पदों हेतु पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष राममूर्ति बिलावलिया,उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, बालकृष्ण यादव, दशरथसिंह सेंधव, धर्मेंद्र पाटीदार, दिनेश जिनवाल, आनंद गोखे, आनंद यादव, प्रतिभा सिसोदिया, पुष्पा भारती, सचिव रविन्द्रपालसिंह तंवर,सहसचिव राजेश व्यास, सुशील परमार, अनुज जायसवाल, शकुंतला मालवीय, प्रिया शर्मा,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमावत,संगठनमंत्री पंकज वर्मा, मोहनदास बैरागी, कार्यालय मंत्री शिवनारायण चौधरी,सह कार्यालय मंत्री उमाकांत जोशी, प्रचार मंत्री संजयसिंह गुर्जर,कार्यकारिणी सदस्य मोहनसिंह पंवार, आनंद मीरचंदानी, अलका बाडोले, गजेन्द्र परमार तथा विशेष आमंत्रित सदस्य आशुतोष धारीवाल, दीपचंद सोनी को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में देवास से विनोद पटेल, प्रतीक जोशी, दीपक राय, महेश राठौर, प्रदीप व्यास, ओमप्रकाश जाधव, सोनकच्छ से ज्योति वाडेकर, प्रतिभा बघेल, आयुष गांगुर्दे, धीरजसिंह राजपूत, लोकेन्द्रसिंह ठाकुर, अजबसिंह सेंधव,टोंकखुर्द से रणधीरसिंह खींची, सुरेंद्रसिंह सेंधव, अनिल बिलावलिया, बागली से संदीप सिसोदिया, नेमीचंद पाटीदार, राजकुमार भदौले खातेगांव से बलराम पुरोहित, सुरेशचंद्र शर्मा, भगीरथ यादव, अर्जुनसिंह तोमर,रूपेश आशापुरे भरतसिंह बागौरे हाटपीपल्या से हर्षवर्धन प्रजापति, पुष्पजीतसिंह राणा, सुदामा श्रीवास उदयनगर से जगदीशचंद्र वर्मा, सुरेंद्रसिंह वर्मा, संजीव कुमार शर्मा,सतवास से आशीष कुंडल, राजेश परमार, अलकेश राठौर ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ संघ गीत, दीप प्रज्वलन से प्रारंभ होकर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। संचालन आशुतोष धारीवाल तथा आभार रविन्द्रपालसिंह तंवर ने व्यक्त किया।
0 Comments