प्रतिभावान एवं संभावनाशील विद्यार्थियों के लिए आयोजित 'प्रेरणा संवाद कार्यक्रम' उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ
देवास:उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित हो सके इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की अकादमी टीम ने अर्धवार्षिक परीक्षा में जिले भर के 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विषय विशेषज्ञों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय देवास में किया गया इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन और मूल्यांकन करके छात्र-छात्राओं की कमियों को संकेत करके उपयुक्त मार्गदर्शन प्रदान किया तथा प्रावीण्य सूची में आने के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रयासों को सार्थक करने के उद्देश्य से मार्गदर्शन किया । छात्र-छात्राओं में लेखन कौशल को विकसित करना , समय पालन करना ,और लेखन तकनीक विकसित करना आदि महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला । सुप्रसिद्ध शिक्षाविद श्री मनीष शर्मा ने छात्र-छात्राओं शरीर और मन के योग से लक्ष्य प्रेरित प्रेरणादाई उद्बोधन के माध्यम से भय-मुक्त वातावरण में परीक्षा हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर देवास जिले के विभिन्न तहसीलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का विषय विशेषज्ञों ने,जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारतीय, सहायक संचालक श्री शिवनंदन प्रजापति,सहायक संचालक (एकेडमिक) श्री सावन पाटीदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी समन्वयक संस्था प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया ।

0 Comments