देवास। इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक फनफेयर (आनंद मेले) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट फ़ूड स्टाल, गेम जोन, कला प्रदर्शनी, साइंस प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह पवार जिला महामंत्री बी.जे.पी देवास, विशेष अतिथि के रूप में प्यारे पठान पार्षद प्रतिनिधि, दीपेश कानूनगो पार्षद, मुस्तुफा अहमद हाथीवाले पार्षद उपस्तिथ थे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत सचिव मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, प्राचार्य सय्यद मक़सूद अली, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, संजय देवल, मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग, आदि ने किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विजय सिंह पवार ने कहा कि अपना लक्ष्य हमेशा ऊंचे रखो, और उस लक्ष्य को पाने के लिए तत्पर प्रयास करते रहो। साथ ही विद्यार्थियों को कहा की शिक्षा का असली उद्देश्य केवल जानकारी एकत्रित करना नहीं बल्कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। दीपेश कानूनगो ने कहा कि जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है जो कड़ी मेहनत के साथ अनुशासन का पालन करना हैं क्योंकि अनुशासन ही सफलता की असली आधारशिला है। मुस्तुफा अहमद ने स्कूल प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरुप पौधे डॉ अब्बास खान,संजय देवल, मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग ने भेंट किए। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, विद्यालयीन स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सय्यद सदाकत अली ने किया एवं आभार मिर्ज़ा मुशाहिद बैग ने माना।

0 Comments