देवास। मकर संक्रांति के अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर ने गजरा गियर्स चैराहा पर आनंद उत्सव का शुभारंभ पतंग और तिल-गुड़ वितरित करके किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलों को हर्षोल्लास के साथ सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान प्राचीन परंपरा का सम्मान करते हुए विधायक ने स्थानीय नागरिकों और बच्चों को तिल-गुड़ खिलाकर भारतीय संस्कृति में इस त्योहार के महत्व को साझा किया ओर बताया कि शासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा यह आनंद उत्सव 14 से 28 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्थानों पर मनाया जावेगा। विधायक गायत्री राजे पवार के साथ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल ने पतंगबाजी का उपस्थित बच्चों के साथ आनंद लिया। उत्सव के दौरान आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर दिखा, जिसमें विधायक ने स्वयं पतंग उड़ाकर नागरिकों का उत्साहवर्धन किया व सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए श्आनंद उत्सवश् के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर खुशी बांटने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर विधायक ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में तिल-गुड़ जैसी मिठास और पतंग जैसी नई ऊंचाइयां छूने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल व जनप्रतिनिध एवं बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

0 Comments