देवास। एस कुमार्स लिमिटेड द्वारा वर्ष 2021 व 2021 तक का बोनस नही दिए जाने और मिनिमम वेजेस दिलाने को लेकर युवा मजदूर संगठन के पदाधिकारी व श्रमिक शासकीय श्रम पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए श्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन दुर्गाशंकर शर्मा एवं रणछोड़ पटेल ने बताया कि हमें हर वर्ष दीपावली पर बोनस दिया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष दीपावली पर श्रमिकों बोनस नही दिया गया। श्रमिकों ने मांग की है कि हमें शीघ्र ही दो वर्ष का बोनस दिया जाए। अन्यथा श्रमिकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही श्रमिकों ने बताया कि ध्वनि टैरफैब्स एक्सपोर्ट टावेल एवं विविंग प्रा.लि. जो कि दोनो कम्पनी एस. कुमार्स लिमिटेड की फर्म है। सिर्फ नाम अलग है। दोनो ही कम्पनियों में श्रमिकों को मिनिमम वेजेस नही दिया जा रहा है। इस संबंध में कम्पनी डायरेक्टर ललीत भट्ट से फोन पर र्चा की गई तो कानून को ताक पर रखते हुए बोला गया कि हम मिनिमम वेजेस नही देते है और नही देंगे। श्रमिकों ने मांग की है कि ध्वनि टैरफैब्स कम्पनी के श्रमिकों का बयान संगठन के पदाधिकारियों के सामने करवाकर उक्त प्रबंधक के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करे और श्रमिकों को मिनिमम वेजेस दिलाया जाए।
0 Comments