देवास। नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसे मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। हमारे नबी ने हमेशा मोहब्बत का दर्स दिया है। कभी किसी के लिए बद्दुआ नहीं की यह बात ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड की मीटिंग में हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अशरफ अशरफी जिलानी साहब ने कही उन्होंने कहा कि मशाइख बोर्ड का भी यही मकसद है। शहर सीनियर काज़ी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब की सरपरस्ती में हुई। इस मीटिंग में हजरत आलमगीर अशरफी साहब ने अपनी बात रखते हुए कहा की मांआशरे (समाज) की बुराइयों को खत्म करने के लिए हमें अपना किरदार सवारना होगा। इस मीटिंग में कौम की हालत और बेहतर करने पर मंथन किया गया। जिसमें इंदौर से हाई कोर्ट एडवोकेट मोहम्मद शाहिद, भोपाल से डॉ नजऱ मेहमूद, व हफीज बशीर सा, इंदौर से सालिक उस्मान, इटारसी से अयूब अशरफी, दिल्ली से मौलाना मकबूल अहमद सालिक मिस्बाही, व मौलाना अजीम अशरफी, बुरहानपुर से जमाल बाबा अशरफी, महेश्वर से काजी आशिक हुसैन अशरर्फी, कोटा से मौलाना उमर फारूक, उज्जैन से प्रोफेसर जफर महमूद, सूफी जाकिर, केसवाल से मौलाना खलील आदि उपस्थित थे। संचालन काजी नोमान अहमद अशरफी साहब ने किया।नफरतों को मोहब्बत से खत्म किया जाए- जिलानी
0 Comments