कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
----
त्रि-स्तरीय पंचातय चुनाव संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें – कलेक्टर श्री शुक्ला
------
सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी पंचायत निर्वाचन नियम 1995 का अध्ययन करें
-----
देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना 13 दिसम्बर से
-------------
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त नोडल और सहायक नोडल अधिकारी की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्रसिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायत निर्वाचन नियम 1995 का अध्ययन करें। सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करे। सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारी त्रि-स्तरीय चुनाव संबंधी कार्यों को निष्पक्षता के साथ पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए सम्पन्न कराए। कर्मचारियों का डाटाबेस अपडेट कर लें। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते ही पूर्ण कर ली जाएं। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा तैयारियां करनी होती है। नोडल अधिकारियों को जो कर्तव्य दिये गये है, उन पर कार्यवाही शुरू कर दे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि मादक पदार्थ एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाये। जिले में मादक पदार्थ एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट फील्ड पर जाए और निरीक्षण करें। निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएं। निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे, परिवहन रूट चार्ट प्रापर बना लें। रूट चार्ट के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करें।
बैठक में बताया गया कि देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना 13 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 से 03 बजे तक प्राप्त कर सकते है। जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्लस्टर मुख्यालय पर लिए जाएंगे। जिसमें देवास में 10, टोंकखुर्द में 11, सोनकच्छ में 11 क्लस्टर बनाये गये है। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर, अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर, मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग होगा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला तथा पंच के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।
0 Comments