तमिलनाडु विमान हादसे में मारे गए सैन्य अधिकारियों को काँग्रेस कार्यालय पर दी गई श्रद्धांजलि
रावत जैसे जांबाज अधिकारी का अल्प समय चले जाना दुखद कांग्रेस ने अर्पित की सेना अधिकारियों को श्रद्धांजलि श्री मनोज राजानी देवास _ डिफेंस चीफ बिपिन रावत एवं अन्य सेना अधिकारियों का असमय चले जाना अत्यंत दुखद घटना है । इस दुर्घटना में हमने एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी को खोया है जिसके नेतृत्व में सेना ने नए आयाम स्थापित किए उन्हें में कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर काग्रेस जनों के साथ श्री रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों की असमय मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा में कहे साथ ही कहा कि उनके साथ दुर्घटना में मृत हुए अन्य सैन्य अधिकारीयो को भी हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।। सर्वप्रथम श्री राजानी ने स्व बिपिन रावत व अन्य अधिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण किया व उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की ये । संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज शेख़ भल्लू ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन नजर शेख संजय कहार विक्रम मुकाती आबिद खान नरेंद्र यादव एजाज शेख़ रश्मि शुक्ला प्रहलाद मिस्त्री दीपेश कानूनगो अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा मंसूर शेख इरफ़ान कुरेशी नन्द किशोर पोरवाल मीनू दरबार सुजीत सांगते सेशन कल्याण राजेश एरवाल प्रमोद सुमन गुल्लू मंगानी दीपेश हारोड़े सलीम पठान उमेश गवली सुनील कप्तान सुनील शुक्ला रईस कामदार बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
0 Comments