विंध्य पब्लिक स्कूल में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
देवास: विंध्य पब्लिक स्कूल, शिव शक्ति नगर, देवास के परिसर में बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन से हुई। सरस्वती पूजा वृंदावन धाम से पधारे शास्त्री श्री राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र जी द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराई गई।
पूजन एवं हवन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ समस्त शिक्षकगण ने सहभागिता की और माँ सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, विद्या, बुद्धि एवं संस्कारों की कामना की।
बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के 25वें वार्षिक समारोह का भी विधिवत शुभारंभ किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह एवं उमंग का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष सिसोदिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, नवचेतना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 वें वार्षिक समारोह के अंतर्गत
24 जनवरी को खेलकूद दिवस (Sports Day) आयोजित किया जाएगा,
25 जनवरी को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन होगा, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकानें लगाई जाएँगी,तथा
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनुशासन एवं श्रद्धा के साथ सहभागिता निभाई। यह आयोजन विंध्य पब्लिक स्कूल के गौरवशाली 25 वर्षों की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेल उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक प्रेरणादायक एवं स्मरणीय अवसर रहा।

0 Comments