साईनाथ मेमोरियल स्कूल में स्पोर्ट्स मीट जोश का आयोजन संपन्न हुआ
देवास: शिक्षा के क्षेत्र में नित् नए नवाचार एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने वाली शिक्षण संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट जोश का आयोजन हुआ अलग-अलग कक्षाओं हेतु उनकी मानसिक स्तर एवं आयु के आधार पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई,ऑक्टोपस रेस,वीकेंड कलर रेस, बैलून रेस, सेक रेस, थ्री लैग रेस,फ्रॉग रेस, हूला हूपा रेस , लेमन रेस, वन लेग रेस,बैलेंस रेस,स्लाइडर रेस, पिक एंड ड्रॉप रेस,चेयर रेस, साधारण दौड़ रस्साकशी जैसे कई प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया शाला के संचालक संचालक शकील कादरी ने बताया कि समय-समय पर होने वाली गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास तेजी से होता है एवं मानसिक स्तर में भी सुधार देखने को मिलता है खेल खेलने के पश्चात बच्चों में विलुप्त होती हुई खेल भावना को जागृत किया जाता है ताकि आने वाले भविष्य में विद्यार्थी एक साथ मिलजुल कर आगे बड़े। उपरोक्त स्पोर्ट्स मीट विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं कई नए प्रकार के खेलों को सीखा उपरोक्त प्रतियोगिता में प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील एवं विद्यालय का स्टाफ छात्र-छात्र उपस्थित रहे !

0 Comments