कलेक्टर श्री शुक्ला ने देवास में वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन टीम को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
---------------
वैक्सीनेशन केन्द्र पर आये नागरिकों से जिले के अन्य नागरिकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा
--------------
देवास जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाये, मॉस्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें - कलेक्टर श्री शुक्ला
-----------
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश सहित जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष महा-अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने देवास में वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने इनोवेटीव पब्लिक हायर सेकण्ड्री स्कूल ईटावा देवास, शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 अलोट पायगा, शासकीय सिन्धी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 राजवाडा के सामने देवास वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने आये नागरिकों से चर्चा कि उन्हें जिले के अन्य नागरिकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आपके परिचित जिन नागरिकों का वैक्सीन का दूसरा डोज ड्यू है उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए कहे। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाये, मॉस्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए विशेष महा-अभियान के तहत जिले में वैक्सीन से छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन टीम वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर पहुंच रही है। घर-घर जाकर जिले के नागरिकों से जानकारी ले रही है कि उन्होंने वैक्सीनेशन कराया या नहीं। वैक्सीनेशन के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेशन टीम का सहयोग कर रही है।
0 Comments