देवास। तीन दिवसीय ध्यान शिविर के साथ ओशो जन्मोत्सव मनाया जाएगा। स्वामी योगेन्द्र भारती एवं नवीन सोलंकी ने बताया कि किसी भी बुद्ध पुरूष का जन्म दिवस हमको स्मरण दिलाता है कि हम सब में बुद्धव का फूल खिले। ओशो जिस पद पर चलकर अपनी पूर्णता को उपलब्ध हुए हम भी अपनी पूर्णत: उपलब्ध हो। यह 90वां जन्मदिवस प्रेम, कृतज्ञता का दिवस है। माँ प्रेम अंजी कच्छ के दिव्य संचालन में 10 दिसंबर शाम को 6 बजे से संगीतमय ध्यान प्रयोग होंगे। ऐसी सकारात्मक ऊर्जा संगठित होगी जो पूरे जगत में फेलेगी। इस हेतु ओशो फे्रंडस फाउण्डेशन पुना से जुडक़र ओशो महांकाल धाम ध्यान, प्रयोगों एवं गतिविधियों का राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 11 दिसंबर को प्रात: 11 बजे वर्चुअल किया जाएगा। शाम को ओशो के गांव गाडरवाड़ा से आए हुए स्वामी मनीष जी के सुफियाना संगीत की तरंगों से तृंगाइत होंगे। 13 दिसंबर ओशो महांकाल धाम उज्जैन में इंदौर-उज्जैन रोड़ स्थित आश्रम में नृत्य, साधना एवं ध्यान प्रयोगों के साथ समापन होगा। सहभागिता के लिए स्वामी बोधिनी जैन, माँ मधुसूदन मीरा, माँ प्रेम श्रद्धा, स्वामी अशोक जोशी, दीपक वसीम, स्वामी विनय पाल, स्वमी ओम नवगोत्री, बसंत कटारे, स्वामी केदार ने अनुरोध किया है।
0 Comments