Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास के दो खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में चयन हुआ एवं एक खिलाड़ी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन हुआ।

देवास के दो खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी में चयन,      देवास। देवास के दो खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में चयन हुआ एवं एक खिलाड़ी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन हुआ। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष आईजी पुलिस डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार एवं सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया कि राकेश ठाकुर एवं अजय रोहरा का रणजी ट्रॉफी मैं चयन हुआ है,तथा अंडर सिक्सटीन में आयाम सरदाना का विजय मर्चेंट ट्रॉफी हेतु चयन हुआ। यह देवास क्रिकेट के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है। रणजी ट्रॉफी कैंप इंदौर के होलकर स्टेडियम में 27 दिसंबर से प्रारंभ होगा जिसमें दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे। 13 जनवरी 2022 से मुंबई में रणजी ट्रॉफी स्पर्धा प्रारंभ होगी इसमें पूरे भारत की टीमों को 6 ग्रुपों में बांटा गया है। मध्य प्रदेश ग्रुप सी में है जिसमें पांच अन्य टीमें केरल बड़ौदा हरियाणा छत्तीसगढ़ बिहार भी शामिल है। राकेश ठाकुर का इसके पूर्व विजय हजारे ट्रॉफी एवं कैप्टन मुस्ताक अली ट्रॉफी हेतु भी चयन हो चुका है। अजय रॊहरा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 267 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था और 2018 में रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था। तीनों खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि के लिए उज्जैन संभाग अध्यक्ष यूनुस शेख, सचिव सुरेंद्र काबरा, खेल युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी हेमंत सुवीर,  चामुंडा क्रिकेट क्लब अध्यक्ष रवि जैन, चेयरमैन विकास जायसवाल, श्रीकांत उपाध्याय, सचिव राजेन्द्र पाटीदार,  शोएब खान वैभव अभ्यंकर, इंद्रजीत राठौर, सैयद मकसूद अली , कुमेर सिंह वर्मा ,श्रीकांत बक्शी, मनोज शर्मा ,श्रीमती निवेदिता माहेश्वरी, निरुती रघुवंशी ,आदिल पठान ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चयनित खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें खेल अधिकारी हेमंत सुवीर के द्वारा मैदान में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है जिससे उनके खेल में निखार आया है। खेल अधिकारी श्री सुवीर  ने बताया कि शीघ्र ही महिला क्रिकेट के लिए भी सभी सुविधाएं प्रदान कर उनकी ट्रेनिंग प्रारंभ की जाएगी।यह जानकारी महेश सोनी ने दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...