देवास। देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 सैन्य अधिकारियों के निधन पर हर कोई शोक संतप्त है। जगह-जगह विविध संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। समिति सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि इसी कड़ी में श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने रविवार को सयाजी द्वार पर रंगोली द्वारा बनाई गई जनरल बिपिन रावत के चित्र के आसपास कैंडल जलाकर व मौन रखकर स्व. रावत, उनकी पत्नी व सैन्य अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नीतू जाधव, रश्मि पाण्डेकर, सुनीता भदौरिया, भावना मौर्य, लता राजपूत सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments