देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि दिनांक 24 से 28 मार्च तक श्रीनगर में होने वाली 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर सॉफ्टटेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस की टीम भाग ले रही है। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस बालक वर्ग में निपुण सांगते कप्तान, रोशन मुकाती, आदिया बालोदिया, हिमांशु शर्मा, पवित्रपाल गुर्जर, दर्शील शर्मा, पार्थ पारीक एवं समक्ष प्रजापत। कोच गौरव कदम, मैनेजर अभिषेक परिहार। बालिका टीम शांभवी केकरे कप्तान, माही वर्मा, प्रियल गुर्जर सौम्या चौधरी, वैष्णवी रघुवंशी, मान्य शर्मा, श्रीयांशी खरे एवं संयोगिता राजपूत। कोच प्रीति पवार एवं मैनेजर यशपाल पवार होंगे।
0 Comments