Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा देवास का शपथग्रहण संपन्नउमा परवाल, मंजुबाला जैन, मंजू गोयल ने ग्रहण की शपथ

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा देवास का शपथग्रहण संपन्न
उमा परवाल, मंजुबाला जैन, मंजू गोयल ने ग्रहण की शपथ
देवास। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा देवास का सत्र 2022- 2024 का गरिमामयी शपथग्रहण समारोह श्री खेड़ापति इंटरनेशनल होटल एंड गार्डन में, मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन मूंदडा, राष्ट्रीय पश्चिमांचल प्रमुख इंदु गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष माया सिंहल ,प्रांतीय सचिव किरण गर्ग, प्रांतीय सहसचिव अरुणा सोनी, झोन प्रमुख शकुंतला सोनी, डॉ प्राची माहेश्वरी,प्रेमलता परमार, पद्मा सिंहल  की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें   नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमा परवाल ,सचिव मंजू बाला जैन ,कोषाध्यक्ष मंजू गोयल को  पिन, क्राऊन, बैल्ट पहना कर मुख्य अतिथि प्रांतीयअध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई तथा दायत्व प्रदान किया। तत्पश्चात प्रकल्प प्रमुख संध्या पेशकार, किरण भार्गव, श्वेता मंत्री , राजेश्री सोनी तथा समिति प्रमुख कला अग्रवाल,गिरजा माहेश्वरी, अनिता अग्रवाल ,वीणा महाजन ,डिंपल सोनी आभा सोनी इनकी पूरी टीम को शपथ ग्रहण करवाई। इस वर्ष मे नवीन 10 सदस्यो ने  आजीवन सदस्यता ग्रहण कर शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम  दीप प्रज्वलन  ,प्रार्थना, गणेश वंदना, संगठन गीत , स्वागत नृत्य, से प्रारंभ हुआ।  प्रकल्प  नारी सशक्तिकरण, बाल विकास, नेत्र, देह , रक्त, अंगदान, तथा पर्यावरण को लेकर लघु नाटिकाओ का मंचन महिलाओं द्वारा किया गया। आध्यात्म चिंतन ,योगा ,संबंध समन्वय,  स्वास्थ्य समिति द्वारा भी नाटिका प्रस्तुत की गई। अतिथि का स्वागत अभिनंदन मोती माला, दुपट्टा , पौधा प्रदान कर किया गया। सभी अतिथि ने उदबोधन दिया। विगत वर्ष के अध्यक्ष मीना विजयवर्गीय ने गत सत्र के सभी विनर को पारितोषिक दिया।  पर्यावरण को बढ़ावा देने लिए सभी बहनों को पौधे और गमले दिए गए, पौधे शशि दुसाद ने तैयार किए । मंच का संचालन मंजुबाला जैन, राज श्री सोनी , शकुंतला सोनी ने किया तथा आभार मंजू गोयल ने माना।  राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन कर सभी ने भोजन का आनंद लिया। सभी पूर्व अध्यक्ष मनोरमा गोयल ,लक्ष्मी डागा,अरुणा सोनी तथा समिति की सदस्य बहने , सरोज भूतडा,  मनोरमा सोलंकी, मंजुला लाठी, मंजु भूतडा, उषा महाजन, उमा झँवर, कुसुम अग्रवाल, प्रेमलता गोयल, दुर्गा पोरवाल,  सुषमा गुप्ता, मधु खंडेलवाल, मंजु विजयवर्गीय, सोनल झँवर, सरिता महाजन शशि दुसाद कल्पना सिंग मधु सोनी रजनी जोशी ,रूपाली गुप्ता, अपूर्वा अग्रवाल, रंजना परवाल, पद्मा अग्रवाल, शकुंतला मंगल, सुशीला परवाल शोभा चिंचानी दीपा बिंदल,  राधा गोयल, मधु सोनी,अन्य सभी सदस्य बहनो ने अपनी उपस्थिति से, और सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...