साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
संचालक शकील अहमद ने बताया कि कक्षा दसवीं में मीनल शेख ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया अभय सिंह ने 81% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं अलशिफा शेख 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया, दसवीं कक्षा मैं शाला के 70% विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ायाl
बारहवीं कक्षा की छात्रा भूमि सोनी ने 90% अंक लाकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नायला शेख ने 84% के साथ शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 83% लेकर असबा शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार रानू शर्मा 77%, खुशी मोरी 74%,अमित यादव 74%, शौहम राय 73%, मुदबीर शकील 73%, आशी शर्मा 70% तथा अन्य विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर शाला का गौरव बढ़ाया l
विद्यालय में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 90% प्रतिशत रहा एवं कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। इन दोनों कक्षाओं में 70% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संचालक शकील अहमद कादरी प्राचार्य मिश्कात शकील,संस्था के वरिष्ठ हाजी शमशाद अहमद कादरी,राधेश्याम सोलंकी सर,देवेंद्र कुमार बंसल सर , दिलीप सिंह ठाकुर,ओम प्रकाश दुबे, दिलीप सिंह चौहान, प्रवीण श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय परिवार को भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी
0 Comments