Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

द हिमालय एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत,,कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में कीर्तिमान स्थापित किया

द हिमालय एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत,,
कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में कीर्तिमान स्थापित किया
 देवास: द हिमालय हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित सभी 110 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। सम्मिलित विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 36 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 33 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक एवं शेष 21 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल परीक्षा के गणित विषय में कु. प्रतीक्षा गजेन्द्र धाकड़ ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। 
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित सभी 136 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल विद्यार्थियों में से 60 विद्यार्थी 75% से अधिक अंक प्राप्त कर शासन की लेपटॉप योजना के लिए पात्र हुए हैं। सम्मिलित विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 32 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 53 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक एवं शेष 47 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए।
हाई स्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 97% के साथ पहला स्थान कु. पीनल मनोज पटेल, दूसरा स्थान कु. प्रतीक्षा गजेन्द्र धाकड़, तीसरा स्थान कु. ओशिन नीरज चौधरी एवं श्रेष्ठ भरत यादव, चौथा स्थान यश शेखर पटेल, प्रियांशी लखन नागर एवं वैदिका सचिन अमोदिया, पाँचवा स्थान कु. शीतल सुनील चौधरी एवं गौरव जितेन्द्र नागर, छठा स्थान कु. प्रांजल राजकपूर चौधरी, सलोनी धर्मेन्द्रसिंह खींची एवं अंजली अर्जुनसिंह खींची, सातवाँ स्थान यशराज पवन नागर एवं आयुष दिलीप मिश्रा, आठवाँ स्थान कु. प्रितिका निलेश चौधरी, दर्शन निर्मल भाटिया, वर्षा विनोद चौधरी, ध्रुव सचिन गुप्ता, राज प्रकाश परमार एवं अनुज तेजसिंह धाकड़, नौवाँ स्थान कु. वैष्णवी राकेश शर्मा एवं कु. कनक दिनेशचन्द्र लोबानिया एवं दसवाँ स्थान पार्थ सुनील सोलंकी एवं गोविन्द लखन चौहान ने प्राप्त किया। हाई स्कूल परीक्षा में कुल 110 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 92% के साथ पहला स्थान रचित नटवर राजचन्दानी, दूसरा स्थान कु. यशस्वी पवन चौहान, कु. इच्छा दीपक गुप्ता एवं कु. प्रज्ञा चन्द्रशेखर पटेल, तीसरा स्थान अवध विजय जाजू, चौथा स्थान राज मुकेश परमार, कु. हर्षिता प्रदीप भण्डारी, कु. अनाया मनीष कार्डेकर एवं कु. प्रिया अर्जुन कुमावत, पाँचवा स्थान पीयूष गणेश राठौर एवं देवांश नितेश पारिक, छठा स्थान कु. माही महेश रेवासे एवं प्रिंस ईश्वर पटेल, सातवाँ स्थान कु. नंदिनी रूपेश पड़ियार, कु. आस्था छतरसिंह बामनिया, कु. आतेका इमरान शेख, कु. जयश्री राजेन्द्र चौधरी, कु. पलक निलेश पटेल, कुणाल विजय भारती, उत्कर्ष नेमीचन्द पटेल, आठवाँ स्थान कृष्णराज ऋतुराज सिंह बैस, कु. भूमिका शेखर रूधाड़िया एवं कु. ध्वनि अमित माहेश्वरी, नौवाँ स्थान आशीष ओमप्रकाश इवने, सार्थक नवीन जायसवाल, बुधेन्द्र विजयसिंह पंवार, कु. हिमानी हेमेन्द्र भावसार, राज बंशी गोस्वामी एवं दसवाँ स्थान कु. पूजा रमेश कौशल, अथर्व विजय मालवीय, हर्ष मुकेश जायसवाल एवं अजय लक्ष्मण सिंह जादौन ने प्राप्त किया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 136 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी द हिमालय एकेडमी का हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा था। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन एवं शत्-प्रतिशत् सफलता के लिये विद्यालय प्रबंधन एवं स्टॉफ ने बधाईयाँ प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...