सेन थॉम पब्लिक स्कूल, बद्रीधामनगर, देवास में बालदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
देवास:सभी विद्यार्थियों को शिक्षिकाओं ने बालदिवस के बारे में बताया तथा चाचा नेहरु के जन्मदिवस की जानकारी दी,शिक्षकों ने मिलकर विध्यालय में "फेयरी टेल थिएटर" का आयोजन किया जहां छात्र छात्राओं ने टेंगल चलचित्र का आनंद लिया।t
सभी शिक्षकों ने सिनेमा घर के कर्मचारियों की वेशभूषा धारण कर सभी छात्र छात्राओं को आनंदित किया जैसे टिकिट बुक करना चॉकलेट,पॉपकॉर्न और कोल्ड्रिंक वितरीत करना आदि।कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों ने नृत्य का आनंद भी उठाया।

0 Comments