देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शीतकाल में कक्षा पहली में दर्ज 54 छात्रों को एवं कक्षा दूसरी से पांचवीं के नवप्रवेशी 16 छात्रों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम तहसीलदार सपना शर्मा के मुख्य आतिथ्य, संकुल प्राचार्य अशोक साहू की अध्यक्षता एवं बीआरसीसी किशोर वर्मा, सन् फार्मास्युटिकल के सुमीत सर, डॉ . निसार शेख,एन.जी.ओ.के शैलेश श्रीवास्तव एवं जन शिक्षक आतिश कनासिया के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्वेटर विद्यालय के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के सौजन्य से प्रदान की गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया ,सरस्वती वंदना शिक्षिका लता मिश्रा ने की अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत संस्था प्रधान रेखा शर्मा, ज्योति व्यास, पंकज शुक्ला, रेखा योगी द्वारा किया गया। तहसीलदार ने अपने संबोधन में छात्रों को अच्छे से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा मैंने स्वयं ने ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला से अध्ययन किया में कक्षा छठी में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई कर आज इस मुकाम तक पहुंची हूं। जिन छात्रों ने नवोदय के फार्म भरें है वह खूब मेहनत करें। आपका भविष्य उज्जवल है। उपस्थित अन्य सभी छात्रों को मिठाई और नमकीन वितरण मुख्य अतिथि के सौजन्य से साथ ही शाला में इस अवसर पर सन् फार्मास्युटिकल कम्पनी को शाला में छात्रों के लिए फर्नीचर, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कुलर आर ओ सहित, स्मार्ट टीवी,खेल सामग्री प्रदान करने पर शाला द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र का वाचन रेखा कुलकर्णी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक शिवेश शर्मा द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त रुखसाना सिद्दीकी द्वारा राष्ट्रगान एवं अंत में आभार कीर्ति कुंभकार ने माना।

0 Comments