Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मध्यप्रदेश की द्वितीय प्रांतीय बैठक संपन्न

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मध्यप्रदेश की द्वितीय प्रांतीय बैठक संपन्न

देवास। अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन देवास शाखा द्वारा द्वितीय प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश प्रांत से 35 शाखाओं की 300 बहनों ने बैठक में सहभागिता की। देवास शाखा अध्यक्ष उमा परवाल, सचिव मंजुबाला जैन ने बताया कि पधारे हुए सभी राष्ट्रीय  एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को शाखा की सदस्यों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। मुख्य अतिथि नीरा बथवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि सुमन मूंदड़ा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अलका सरावगी (राष्ट्रीय संपादिका),विशेष अतिथि शारदा मेहडिय़ा (राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुखा), इंदु गर्ग (राष्ट्रीय पश्चिमांचल प्रमुख), कार्यक्रम अध्यक्षता माया सिंहल (प्रांतीय अध्यक्ष),किरण गर्ग (प्रांतीय सचिव), प्रमिला जैन (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष राधा लड्ढा, शीला बंसल ,इंदु सोमानी, प्रांतीय सह सचिव अरुणा सोनी, झोन प्रमुख शकुन्तला सोनी द्वारा  कार्यक्रम का शुभारंभ मां चामुण्डा-मां तुलजा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।देवास शाखा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत प्रदेश प्रतिनिधियों एवं देवास शाखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का  शुभारंभ तीन बार ओम का उच्चारण कर किया गया । सम्मेलन की प्रार्थना वंशिका परवाल द्वारा की गई। गणेश वन्दना की प्रस्तुति सोनाली जैन द्वारा की गई। देवास शाखा की बहनों द्वारा स्वागत नृत्य  प्रस्तुत किया गया। सभी शाखाओं का वार्षिक प्रतिवेदन प्रांतीय सचिव किरण गर्ग द्वारा प्रस्तुत किया।  प्रदेश अध्यक्ष माया सिंहल ने विभिन्न शाखा के वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए होने वाली गतिविधियो पर प्रकाश डाला। सभी शाखा की बहनों द्वारा अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जीवन पर दो दो मिनिट की शानदार प्रस्तुति दी। देवास शाखा द्वारा तीन सेवा गतिविधियां की गई बाल विकास के तहत राजेश्री सोनी द्वारा एक बालिका को लैपटॉप दिया गया, महिला सशक्तिकरण के तहत किरण भार्गव द्वारा महिलाओं को रोजगार देने हेतु मठरी, पापड़, नूडल्स बनाने की मशीन भेंट की गई। शशि दुषाद महिलाओं को पोशाक बनाना, वंदनवार बनाना, रुई की बत्ती बनाना, आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रकल्पों के माध्यम से जागरूक करने अंगदान, देहदान, नेत्रदान  कन्यापूजन कराना, पौधारोपण, राधाकृष्ण जन्मोत्सव इत्यादि कार्यक्रमो द्वारा सम्मेलन को मजबूत करना उन्होने इस अवसर पर सम्मेलन की मजबूती के लिए राष्ट्रीयता के साथ अध्यात्मिकता का नारा देते हुए कहा कि हमें शक्ति की पूजा करनी चाहिए। मंच के सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल को सम्मान पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजू बाला जैन तथा मंजुला भूतड़ा द्वारा किया गया। आभार कोषाध्यक्ष मंजू गोयल ने माना। कार्यक्रम के अंत में देवास शाखा की समस्त बहनों ने तिरंगे झंडे को लहराते हुए वंदे मातरम की शानदार प्रस्तुति दी।
भवदीय


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...