देवास। युवा पार्षद, नगर निगम में यातायात परिवहन अध्यक्ष मुस्तफा अंसार अहमद का जन्म दिन वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच रहकर मनाया गया, जिसमे पौधा रोपण किया गया बुजुर्गों को मिठाई वितरित की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल नगर निगम सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी पूर्व पार्षद अकील हुसैन कालू बोस पार्षद सोनू परमार, जलाल पटेल,कदीर पहलवान ,गब्बर कुरेशी क्षिप्रा, मंडल अध्यक्ष कमल पटेल ,पूर्व जिला महामंत्री आराबली काका,फहीम लाला, शाहनवाज शेख जावेद कुरैशी आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम इरशाद मंसूरी साजिद पठान के मार्गदर्शन में हुआ। साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर मंच लगाकर केक काटकर मुस्तफा अंसार अहमद का जन्मदिन मनाया गया!
0 Comments