अजाक्स द्वारा कबीर पंथ द्वारा निकाली गई रैली का किया स्वागत
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ(अजाक्स) जिला देवास द्वारा जिला सचिव जगदीश मालवीय के नेतृत्व में सद्गुरु कबीर साहेब प्राकट्य महा महोत्सव पर विश्व सद्गुरु कबीर साहेब पंथ महा संगठन द्वारा निकाली गई। विशाल रैली का स्वागत नाहर दरवाजा सोमेश्वर मन्दिर पर किया गया है। संतो का पुष्पहारों एव पुष्पों से स्वागत किया गया।इस अवसर पर हेमराज गोखले, देवकरण सोलंकी, विक्रम सिंह परमार, पुरणलाल सोलंकी, पीरूलाल मालवीय, राकेश सोलंकी, महेश पांडे, नारायण सिंह मालवीय, जयराम मालवीय, दुलीचंद देवड़ा, दिलीपसिंह बारिया, शिवप्रताप सिंह, दयाराम मालवीय, भगवान धानक, ओमकार मालवीय विक्की मालवीय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments