पूर्व पार्षद कालु बोस भाजपा में हुए शामिल
देवास। पूर्व पार्षद आकिल हुसैन कालु बोस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं कव्वाली के भव्य प्रोग्राम के तहत महाराज विक्रम सिंह पवार के मुख्य अतिथि में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की साथ ही पूर्व पार्षद अमृत बारोड,, मुकेश थावलिया ने भी भाजपा की विधिवत सदस्यता ली
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा नेता विजय पंडित,
पूर्व सभापतिअंसार अहमद हाथी वाले, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, महामंत्री गणेश पटेल, पार्षद,धर्मेंद्र सिंह बेस, पार्षद इरफान अली, पार्षद प्यारे पठान मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी, अर्जुन यादव इमरान दर्पण, पार्षद मुस्तफा अहमद. बंटी विजयवर्गीय , राजू खान, आदि उपस्थित थे नाहर दरवाजा चौराहे पर देश के प्रख्यात कव्वाल रईस अनीस साबरी की शानदार कव्वाली हुई जिसमे देर रात तक हजारों लोगों ने आनन्द उठाया।
0 Comments