महावीर भवन में अणु संस्कार पाठशाला धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन
देवास। महावीर भवन देवास में अणु संस्कार पाठशाला द्वारा एक दिन का सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 45 बच्चों ने शिविर में भाग लिया । शुरुवात में कविता जैन द्वारा प्रार्थना करवाने के बाद संगीता चौधरी द्वारा धर्म और परिवार का हमारे जीवन में महत्व विषय पर बच्चों को उदाहरण देकर समझाया गया। कानन चौधरी द्वारा कर्माे के खेल निराले विषय पर कर्म के फल एवं दान पर धार्मिक कथा द्वारा समझाया गया। स्वाधायायी नितेश नागोता द्वारा बच्चो को जैन धर्म के सिद्धांत समझाए गए और महिला थाना टी आई रेखा चौधरी द्वारा बच्चों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। सुरभि ,मंगला सोनम और आकृति द्वारा बच्चों को तत्कालीन समस्याओं से नाटिका के रूप में समझाया गया। बच्चों को सर्टिफिकेट और कई पुरुस्कार दिए गए। बच्चों को भोजन, हाई टी और स्नैक्स भी दिए गए।कार्यक्रम के विशेष सहयोगी अरविंद चौधरी आरएमओ हाउस, निकिता विशाल जैन, मनोरमा भूपेंद्र चौधरी, अशोक मेहता, सुनीता चौहान, कविता जैन, ममता दिलीप चौधरी, संगीता राहुल चौधरी, कानन इंद्रजीत चौधरी, प्रभा जैन, वीना सुदेश चौधरी, शकुंतला वीरेन्द्र चौधरी, छाया चौधरी रहे। बच्चों को गेम्स भी खिलवाए गए।
0 Comments