कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास 08 अगस्त 2023/ समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री टी. प्रतीक राव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, संयुक्त कलेक्टर श्री बिहारीसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया चंद्रावत सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि माताजी की टेकरी के सीढ़ी मार्ग पर रैलिंग परिक्रमा मार्ग पर बाउंड्री वाल की जानकारी ली। धूनी मार्ग पर बने सेफ्टी टैंक की नियमित सफाई करें। टेकरी पर वृक्षारोपण ओर जाली लगाने के निर्देश दिए। वन विभाग को निर्देश दिए कि टेकरी पर लगाए गए पौधों के संरक्षण करें। वन विभाग इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। धूनी मार्ग पर बनी बाउंड्री वाल में छोटे-छोटे पाइप लगाकर बरसाती पानी की निकासी की जाएं। सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि कोटपा अधिनियम की कार्रवाई नियमित रूप से करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बागली विकासखंड के धाराजी के निकट स्थित सीतामाता मंदिर पर चल रहे कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा वस्तुस्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दें। कलेक्टर ने मतस्य विभाग को मछली के बीज समय रहते वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि झंडा दिवस की सहयोग राशि सभी विभाग 30 सितंबर सैनिक कल्याण बोर्ड में जमा करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम समय-समय पर छात्रावासों का निरीक्षण करें। छात्रावासों में चल रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखे। एसडीएम पीआईयू द्वारा निर्माण किये हुए भवनों की गुणवत्ता की जांच करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओ से जिले की एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। जिले की शेष स्कूलों में ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल” अभियान के तहत 15 अगस्त तक स्मार्ट टीवी जन सहयोग से प्राप्त कर इंस्टॉल करें। जिले की मण्डियों की दुकानों का नये सिरे किरायों का निर्धारण करें। बागली के मुकुंदगढ़ में ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में जहां आंगनवाड़ियों एवं स्कूलों का निर्माण हो रहा है, उनका अवलोकन करें। जिले के जिन मंदिरों पर अतिक्रमण किया गया है, उनको हटाने के निर्देश दिए। ईट भट्टों के लिए जमीन चिंहांकित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों निराकरण शीघ्र करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष की समापन बेला में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देशभर में ‘’मेरी माटी मेरा देश संचालित किया जा रहा है। ‘’मेरी माटी मेरा देश” अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका की स्थापना करें, अमृत काल के पंच प्रणों का संकल्प ग्रहण करें एवं गांव में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भारतीय सेना के जवानों का स्वागत सम्मान करें। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न सामाजिक-सामुदायिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 9 अगस्त 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में "अमृत वाटिका" के तहत पौधारोपण किया जाएगा। गांव में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भारतीय सेना के वीर जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत से वहां की मिट्टी संग्रहित कर पहले विकासखंड स्तर पर, तत्पश्चात जिला स्तर पर लाई जाएगी। जहां से इसे राजधानी भोपाल होते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा। देशभर की ग्राम पंचायतों से एकत्रित पवित्र मिट्टी दिल्ली ले जाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान पूर्णतः जनभागीदारी पर केंद्रित कार्यक्रम है, जिसमें ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं, विद्यार्थियों आदि से स्वप्रेरणा से सम्मिलित होने की अपेक्षा की गई है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने तथा हर घर में स्वेच्छा से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए जिले के सभी नागरिकों को प्रेरित करें। अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना जागृत करना और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर फहराने के लिए प्रेरित करना है। जिले के नागरिकों से आग्रह है कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराए। उन्होंने कहा कि घरों पर फहराने वाले तिरंगे झंडे को प्रतिदिन उतारने की आवश्यकता नहीं है। शासकीय कार्यालयों में सूर्योदय पर झण्डा फहराया जायेगा और सूर्यास्त के पहले झण्डा उतारा जाना आवश्यक है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने बताया कि राज्य शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम में 13 से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश व्यापी महा पौध-रोपण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में नागरिकों, समुदायों, शासकीय विभागों और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से संचालित होना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान सभी शासकीय कार्यालय भवन, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक संस्थान, निगम-मंडल कार्यालयों के प्रांगण, स्कूल, कॉलेज, आँगनवाड़ी, छात्रावास, पंचायत परिसर आदि में भी पौध-रोपण किया जायेगा।
0 Comments