67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश को टीम इवेंट्स मे स्वर्ण पदक
देवास। राष्ट्रीय सॉफ्टटेनिस कोच गौरव कदम ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 19 से 22 जनवरी 2024 तक खेली गई 67 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्टटेनिस ( 14,17 एवं 19 वर्ष से कम बालक /बालिका ) क्रीड़ा प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम ने 17 वर्ष बालक वर्ग में टीम इवेंट्स मुकाबले में स्वर्ण पदक,14 वर्ष बालक में रजत पदक तथा 17 वर्ष सिंगल्स के बालको के मैच में देवास के निपुण सांगते ने स्वर्ण पदक व 14 वर्ष बालक में भोपाल के आराध्य पटेल ने रजत पदक जीत कर प्रदेश को शानदार जीत दिलाई। खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश दल के जनरल मैनेजर विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते व कोच अभिषेक परिहार एवं मैनेजर हेमेन्द्र निगम थे। प्रदेश के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सहायक संचालक क्रीड़ा लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. आलोक खरे, जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल, खेलगुरु राधेश्याम सोलंकी, क्रीड़ा अधिकारी अभिमन्यु यादव, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल,आदित्य दुबे, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, प्रवीण सांगते, विपुल चौहान, भारती नेक्या, राजेन्द्र विजयवर्गीय आदि ने बधाई दी।
0 Comments