Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक युनियन द्वारा स्व.प्रकाशचंद सेठी को किया याद। स्व.प्रकाशचंद सेठी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न.....

बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक युनियन द्वारा स्व.प्रकाशचंद सेठी को किया याद। 

स्व.प्रकाशचंद सेठी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न.....
 
 देवास: 25 दिसंबर क्रिसमस पर्व पर बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक मान्यता प्राप्त यूनियन के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज राजानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, संदीप कुमार सीनियर कमांडेंट बीएनपी ,असिस्टेंट कमांडेंट, फेथ फाउंडेशन स्कूल डॉ.एस.परिमाला मैडम एंव युवा नेता जितेन्द्र सिंह गौड़ ,महेश चौहान,उदय पवार,नशोद पठान, दिनेश हरोडे एवं नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ईशान राणा प्रतीक शास्त्री नीरज नगर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा स्व.प्रकाशचंद सेठी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। महासचिव जाहिद पठान के द्वारा स्व. प्रकाशचंद सेठी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के इस बेरोजगारी के दौर में हमें जो रोजगार मिला है उसके लिए हम स्वर्गीय प्रकाश चंद सेठी जी को हमेशा याद करते रहेंगे। मनोज राजानी  के द्वारा कर्मचारी कांग्रेस इंटक जो कि मजदूरों के हित लाभ कै साथ वेलफेयर का कार्य कर रही है जो की सराहनी है टूर्नामेंट आयोजन की सराहना की गई और साथ ही कहा की आज के इस वर्तमान दौर में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है स्वर्गीय प्रकाशचंद सेठी जी ने जो सकारात्मक सोच के साथ बैंक नोट प्रेस के साथ कई उद्योग देवास एवं मध्यप्रदेश स्थापित किये है। ऐसा ही कुछ मौजूदा सरकार को युवाओं के रोजगार के लिए कुछ करना होगा। विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी गई। शहर अध्यक्ष प्रयास गौतम के द्वारा स्व.प्रकाश चंद सेठी के विचार साझा किया और खिलाड़ीयो के उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मिश्रा एवं इंटक के पदाधिकारीयो ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की । भुवन साहू महेश चंदन राकेश कुमार अभिषेक ठाकुर ,पूरन चंद ,मोहित कुमार, अभय जैसल, दीपंकर गौतम मुकेश लाल के द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का साफा बांधकर पुष्प हार के साथ स्वागत किया गया। नाश्ते के साथ-साथ गरमा-गरम भोजन की व्यवस्था ग्राउंड पर की गई इसमें विशेष रुप से बुद्धाराम, कालूराम, बनवारी लाल ,लवली सिंह, निलेश महेकर, बृजमोहन गुर्जर, जितेश खनाल ,बृजमोहन यादव और उनकी टीम के द्वारा किया गया टूर्नामेंट की व्यवस्था में शिवम शर्मा, प्रदीप कुमार ,नागेंद्र कुमार, मोहम्मद यूसुफ, सुमनदास , यशवंत मीणा और उनकी टीम का योगदान रहा है कमेंट्री मनीष वर्मा, अभिषेक अवस्थी ,धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा की गई। एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भाग लिया 6 ओवर का मैच रहा। विजेता टीम के केप्टन दिपक पारोचे स्याही कारखाना रही। उपविजेता टीम केप्टन योगेश कुमार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रही। मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन अनुज नगर रहे‌। बेस्ट कैचर योगेश कुमार बेस्ट बॉलर अमोल मकोड़े रहे।मैन ऑफ़ द मैच अरूप मलिक रहे। इंटक युनियन के द्वारा सभी को क्रिसमस की बधाई दी गई। आभार ईपीएफ ट्रस्टी भुवन साहू के द्वारा किया गया। यह समस्त जानकारी मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव जाहिद पठान द्वारा दी गई है।

                

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...