देवास। सैंडी स्केटिंग अकादमी तुकोजीराव पावर स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा के खिलाड़ियों ने आयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनामय स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और पदक जीते। कोच पावन पाटिल ने बताया कि स्पोर्टस पार्क के खिलाड़ियों ने कई पदक हासिल किये। बालिक वर्ग में सोनम प्रजापति,काजल कुमावत(गोल्ड मेडल),मानवी बैरागी,झील शर्मा,कनक मालवीया (सिल्वर मेडल),बालक वर्ग में जसवंत इंदानिया (गोल्ड मेडल),खुशाल नागर, सुमित राठौर (सिल्वर मेडल), देव शर्मा, प्रिंस प्रजापति (ब्रॉन्ज मेडल) हासिल किये। इस अवसर पर जिला स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, लखन दास बैरागी, मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल सचिव पवन यादव,शैलेन्द्र चंद्रवंशी, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, खुशबु पाटिल, किरण राव, उर्वशी मंडलोई, सूरज बामनिया, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल, प्रियांशी कदम, विशाल सिंह, जितेंद्र सोलंकी सहित समस्त अभिभावको ने विजेता खिलाड़ियों को
बधाई दी।
0 Comments