7 वीं पेंचक सिलाट फेडरेशन कप के लिए टीम नांदेड़ महाराष्ट्र रवाना
देवास। गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम नांदेड़ महाराष्ट्र में 7वीं पेंचक सिलाट फेडरेशन कप और पहला ऑल इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप इंडियन पेंचक सिलाट के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि 16 एवं 17 फरवरी को जूनियर और सीनियर का फेडरेशन कप 18 और 19 को प्रथम ऑल इंडिया पेंचक सिलाट इवेंट्स में सिंगा, मैकान, प्री टीन, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें मप्र के देवास, इंदौर, जबलपुर, विदिशा के खिलाड़ी भाग लेंगे। देवास से भूमिका जैन टुंगल इवेंट्स, दिशा रेड्डी सोलो इवेंट्स ओर टेंडिंग, लक्ष्मी मालवीय, महिमा पटेल, जान्हवी सरकार टेंडिग (फाइट) में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियों के रवाना होने पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ. सुधीर सोमानी, अशोक साहू प्राचार्य, संदीप जाधव, रोहित श्रीवास, सौरभ गौतम सहित समस्त खिलाड़ी एवं पालकगणो ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
0 Comments