देवास: माध्यमिक विद्यालय अनंतपुर डूंगरिया विकास खण्ड देवास मे शौचालय जिसका आकार स्कूल बस जैसा दिया गया,सहगल फाउंडेशन (john deere) कंपनी खटाम्बा देवास के माध्यम से कार्य पूर्ण कर प्रधानाध्यापक श्रीमती गीता खंडाइत को शाला परिवार सहित सौपी गयी।जिसमे छोटूलाल जी,
रितेश सैनी सर ओर उनके सम्पूर्ण स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। शौचालय की निर्माणाधीन राशि ₹ ७,०००००/की सौगात शाला को भेट की गई। विद्यालय परिवार द्वारा सहगल फाउंडेशन का हार्दिक आभार माना गया
0 Comments