Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बेंचप्रेस व डेडलिफ्ट पुरुष में यादव,कादरी, खान, पटेल व महिला मे मोरे बनी चेम्पियन

बेंचप्रेस व डेडलिफ्ट पुरुष में यादव,कादरी, खान, पटेल व महिला मे मोरे बनी चेम्पियन

 देवास:देवास पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन व खेल एवं युवा  कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देवास पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण जायसवाल व सचिव सोहेब शेख ने बताया कि जिला स्तरीय बेंचप्रेस व डेडलिफ्ट जूनियर सीनियर मेन व वुमेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में बेंचप्रेस प्रेस जूनियर वर्ग में यूसुफ कादरी व डेडलिफ्ट में कुलदीप यादव चेम्पियन रहे व सीनियर वर्ग बेंचप्रेस में जाकिर खान , डेडलिफ्ट में फारुख पटेल चेम्पियन रहे वही महिला वर्ग में कृष्णा मोरे चेम्पियन रही। सबसे ज्यादा हेवी बेंच प्रेस 130 किलोग्राम की अंकित दुबे ने लगाई वही आकर्षण का केन्द्र अमन त्रेहान रहे जिन्होंने डेडलिफ्ट में चेम्पियन घोषित होने पर नए खिलाडि़यों को आगे बढ़ाते हुवे फारुख पटेल को चेम्पियन बनवाया। कार्यक्रम की शुरुआत में हाल ही में हरदा में हुई हृदय विदारक घटना में हुई जनहानि के लिए दो मिनिट का मौन रखा। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि सभापति रवि जैन, पार्षद प्यारेमिया पठान,भाजपा  पिछड़ा वर्ग संघ  के जिलाध्यक्ष जुगनू गोस्वमी,कुश्ती संघ के सचिव अर्जुन यादव , इंदौर पॉवर लिफ्टिंग के विमल प्रजापत सर, अतिथि डॉ मुकेश राठौर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जावेद खान ,युनुस खान  हाजी रेहान शेख ,प्रवीण ढोबले, शूटिंग बाल के सचिव रणवीर, अमन बेग,डॉ प्रसन्ना कुलकर्णी हारिश गजधर, भास्कर सिंह बैस, सलीम सर , मुजीब भाई, इमरान अलाइड,अजीम शेख विक्की, जाहिद भाई भास्कर ,सईद खान ,चेतन भन्नारे ,रमजान कादरी सतवास,विकास जाट डबल चौकी,बेदिल खान कन्नौद ,प्रमोद चौहान अमन छाबड़ा,राजू पहलवान तराना, विकास लावरे रहे। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के मार्गदर्शक खालिक शेख चाचा ने किया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका उज्जैन से पधारे अनिल चावंड, हरीश तुराई व अमन त्रेहन ने निभाई। सभी खिलाडि़यों को नगद पुरुस्कार व आकर्षक ट्राफी वे मेडल दिए गए। डॉ मुकेश राठौड़ द्वारा 11 हजार रुपये का चेकखिलाडियों के लिए अनुदान राशि के लिए दिया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरे ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...