जम्प रोप नेशनल में मध्य प्रदेश बना ओवरऑल चैंपियन
डेमो कप में भी दूसरा स्थान, 16 स्वर्ण, 11 रजत एवं 11 कांस्य पदक सहित कुल 38 पदक जीते
देवास। 20वीं सीनियर नेशनल जम्प रोप चैंपियनशिप एवं ऑल इंडिया जम्प रोप चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश बना ओवरऑल चैंपियन साथ ही डेमो कप में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के महासचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि 31 मार्च से 2 अप्रैल तक श्री शांदिपनी इंटरनेशनल स्कूल चंद्रावतीगंज, इंदौर में आयोजित हुई 20वीं सीनियर राष्ट्रीय जम्प रोप चैंपियनशिप एवं ऑल इंडिया जम्प रोप चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश से 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण, 11 रजत एवं 11 कांस्य पदक सहित कुल 38 पदक जीतकर मध्य प्रदेश को प्रथम स्थान दिलवाकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिलवाया ।
ओवरऑल चैंपियन में प्रथम मध्य प्रदेश द्वितीय तमिलनाडु एवं तृतीय दिल्ली रहा वहीं डेमो कप में प्रथम छत्तीसगढ़ द्वितीय मध्य प्रदेश एवं तृतीय दिल्ली रहा । उक्त प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 250 से अधिक खिलाड़ीयों ने भाग लिया । मध्य प्रदेश टीम के बालक टीम कोच मुकुंद झाला एवं बालिका टीम कोच सुशील सोनोने थे । सहायक कोच स्वराज पाटिल, यश मालवीय एवं निखिल हरोडे थे ।
0 Comments