मतदाता जागरूकता के लिए 21 अप्रैल को साइकिल रैली
देवास। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तापमान में वृद्धि के साथ स्वीप गतिविधियों में भी वृद्धि हो रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर एवं जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के निर्देशन और सीइओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाताओं तक सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए स्वीप की नगर प्रभारी स्मिता रावल के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 21 अप्रैल को आयोजित साइकिल रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। रैली प्रातः 7 बजे सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, घंटाघर, जनता बैंक, नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, बस स्टेण्ड, उज्जैन रोड तिराहा होते हुए पुनः सयाजी द्वारा पहुंचकर समाप्त होगी। रैली प्रारंभ होने केे पूर्व मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। साइकिल रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित साइकिल एसोसिएशन, विभिन्न खेल संगठनों के सदस्य एवं खिलाड़ी तथा आम नागरिक भाग लेकर मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे। बैठक में इंदु भारती कार्यपालन यंत्री नगर निगम, जावेद पठान युवा समन्वयक खेल विभाग, अभिमन्यु यादव खेल अधिकारी शिक्षा विभाग, संदीप जाधव और पवन यादव साइकिलिंग एसोसिएशन, राजवीर ठाकुर, शैलेन्द्र चंद्रवंशी और रश्मि ठाकुर सेंडी अकादमी तथा डॉॅ. रजनीश पोरवाल एवं प्रसून पंड्या स्वीपदल सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments