5 वी जिला स्तरीय रग्बी जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
देवास।मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर और जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 7 अप्रैल 2024 को स्व. तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा देवास पर जिला स्तरीय रग्बी जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित हुई। देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन देवास रग्बी कॉर्पोरेशन, सैंडी एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अतिथि चेतन राठौड़ (सचिव प्रेस क्लब देवास),पवन यादव (सचिव जिला शतरंज एसोसिएशन),पावन पाटिल (सचिव जिला लागोरी एसोसिएशन),शैलेंद्र चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष सैंडी एकेडमी), सहित रेफरी और उपस्थित कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर ठाकुर, देवराज सांगते, विशाल सिंह, आलोक सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान ,गौरव मालवीय राजपाल उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश रग्बी सचिव और जिला अध्यक्ष रग्बी अबरार अहमद शेख, जिला रग्बी उपाध्यक्ष अभय श्रीवास,सदस्य सुशील सोनोने,किरण राव, खुशबू पाटिल,अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, तन्मय मेहता, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, हार्दिक मंडलोई, सुनील मालवी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संचालन पावन पाटिल ने किया आभार सूरज वामनिया ने माना।
0 Comments