देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा 10 अप्रेल से 31 मई 2024 तक 52 दिवसीय ग्रीष्मक़ालीन बेडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे इंडोर बेडमिंटन हॉल में किया जा रहा है । जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर के मार्गदर्शन में एनआईएस कोच अर्जुन सिंह, रोहित गुप्ता द्वारा समस्त खिलाडिय़ों को बेडमिंटन खेल का प्रशिक्षण और बारिकियाँ सिखाई जाएगी व साथ ही योगा मैडिटेशन फिजिकल फिटनेस का अभ्यास कराया जाएगा।इसी शिविर के माध्यम से टैलेंटेड खिलाडिय़ो को आगे निरंतर रूप से प्रशिक्षण प्रदान कर राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। कैम्प में 19 वर्ष से कम उम्र वाले खिलाड़ी को ही भाग लेने की अनुमति रहेगी , जो भी खिलाड़ी कैम्प में अपनी प्रविष्टि भेजना चाहता है वह विभागीय जावेद पठान 92294 38068, रोहित गुप्ता 96911 87844,अर्जुन सिंह 90392 93130 से कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments